• nagaland state lotteries dear

दुर्गा पूजा घूमने गये एक परिवार पर टूटा दुखो का पहाड़, लाखों के सामान हुए चोरी

यदि आप भी पूरे परिवार के साथ पूजा घूमने निकल रहें है तो सावधान हो जाये, क्योंकि सावधानी हटी दुर्घटना घटी l जी हाँ इन दिनों चोर उच्चक्के इस ताक में घूम रहें कि आप घर म ना हो और वे हाथ की सफाई दिखाये जैसा कि उन्होंने दुर्गापुर के एक परिवार के घर में दिखाया l मंगलवार दुर्गापुर में दुसाहसिक लूटपाट की घटना से सनसनी फैल गई l घर में ताला बंद कर दुर्गा पूजा घूमने गए परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ l दुर्गापुर के कोकोवेन थाना अंतर्गत सागर भांगा जे ब्लॉक इलाके में अपराधियों ने घर में घुसकर आलमारी तोड़कर नगदी एवं गहने सहित करीब 5 लाख रुपए के सामान लूट लिए l सूचना पाकर पुलिस आई और छानबीन में जुट गई है l

ghanty

Leave a comment