आश्रम में रहने वाले असहाय लोगों को ट्रैफिक पुलिस ने कराया मंडप दर्शन

unitel
single balaji

दुर्गापुर मुचीपाड़ा ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक अनोखी पहल की गई l वे जरूरतमंद असहाय लोगों के साथ पूजा मंडप का दौरा करने निकले। आश्रम की परियोजना प्रबंधक शीला बनर्जी ने इस पहल की सराहना की और कहा कि कोई भी इन लोगों के बारे में नहीं सोचता इसलिए वे इस विचार से अभिभूत हैं। इस आश्रम में पूरे वर्ष एक प्रकार से रहने को बेबस है वे लोग l आज वे मंडप का भ्रमण करने के लिए बाहर निकले हैं, इसलिए सभी लोग बहुत खुश हैं। इस आश्रम में लगभग 30 लोग रहते हैं l जिनमें से 16 लोग आज मंडप का भ्रमण करने के लिए बाहर आए l

ghanty

Leave a comment