दुर्गापुर : दुर्गापुर के अंडाल के पलाश्वन स्थित बाबुइ शोल कॉलोनी में पति ने पत्नी की हत्या कर आत्महत्या कर ली। घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई l मृत महिला का नाम बसंती चंद (42) है, मृत व्यक्ति का नाम धनंजय चंद (53) है, जो ईसीएल कर्मी है l पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया है l स्थानीय निवासी ममनी सूत्रधर ने कहा, “अक्सर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था। पति धनंजय चंद शराब के नशे में बसंती देवी की पिटाई करता था। गुरुवार सुबह हमें पता चला कि बसंतीदेवी घर के अंदर मृत पड़ी है। सबसे पहले मुझे लगा कि धनंजय चंद ने बसंती देवी की हत्या कर दी है और भाग गया है। मैंने फिर देखा कि धनंजय चंद भी फर्श पर लटका हुआ है। हमें विश्वास है कि धनंजय चंद ने रात में अपनी पत्नी की हत्या कर आत्महत्या कर ली है।