City Today News

monika, grorius, rishi

Dhanbad moharram jhamela

प्राप्त खबरों के अनुसार धनबाद के पांडरपाला में मुहर्रम के ताजिया जुलूस निकालने के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गई। भारी बवाल के साथ दोनों तरफ से पत्थर बाजी भी की गई। ख़बर के अनुसार ताजिया जुलुस को लेकर पांडरपाला कुम्हार टोली स्थित भरत चौक के पास बुधवार की शाम दो पक्षों के बीच काफी बवाल हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के तरफ से पथराव भी किया गया। हालांकि घटना के दौरान वहां पुलिस मौजूद थी, लेकिन स्थिति अनियंत्रित देख भारी संख्या में सुरक्षा बलों को वहां बुला लिया गया। सिटी एसपी, डीएसपी समेत कई पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। धनबाद SSP ने बताया कि सामाजिक माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों को खदेड़ दिया गया l किसी भी हालत पर माहौल नहीं बिगाड़ने दिया जाएगा l फिलहाल मामले को नियंत्रित कर शांत करा दिया गया है। वहीं पांडरपाला भरत चौक को फिलहाल पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया है और शांतिपूर्ण ढंग से ताजिया निकाले जाने की व्यवस्था की गई है। इधर SDM ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण मे है और अगर जरुरत पड़ेगी तो पूरे इलाके में निषेधाज्ञा लागू की जाएगी।

dhanbad

बताया जा रहा है की जुलूस का तय रास्ता बदल कर लें जाने को लेकर विवाद बढ़ा और दो पक्षों में विवाद शुरू हुआ तों नारेबाजी होने लगी फिर पत्थरबाजी शुरू कर दी गई। पुलिस भी जुलूस को निर्धारित रूट से ले जाने के लिए कह रही थी पर भीड़ नहीं माने और एक जगह जमा हो गए। इस बीच दोनों पक्ष से नारेबाजी होने लगी। पुलिस दोनों पक्ष को शांत कराती तभी लोग एक दूसरे पर पत्थर फेंकने लगे। पत्थरबाजी के दौरान थोड़ी देर के लिए भगदड़ मच गई। कई बाइक सवार गिरे भी तो कुछ बाइक पत्थरबाजी में क्षतिग्रस्त भी हुई। दोनों पक्षों से तकरीबन आधा दर्जन लोग जख्मी होने की ख़बर पाई जा रही l पत्थरबाजी में दोनों पक्षों से तकरीबन आधा दर्जन लोग जख्मी हुए। किसी को हाथ चोटें लगी तो किसी को पैर में चोटें आई। पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। देर शाम तक मामला नियंत्रण में था। भरत चौक को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया है। किसी भी पक्ष को वहां आने जाने नहीं दिया जा रहा है। हर जगह पुलिस मौजूद है।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment