अंडाल (दुर्गापुर) : दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के दुर्गापुर इस्पात ताप विद्युत केंद्र (डीएसटीपीएस), अंडाल में देश का 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शौर्य भवन प्रांगण में भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान श्री राम प्रवेश साह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की परेड का निरीक्षण किया, जिसका नेतृत्व डिप्टी कमांडेंट श्री सोहेल रफ़त ने किया।
अपने उद्बोधन में श्री साह ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में तथा देश की सरहदों पर प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि दामोदर घाटी निगम पिछले 78 वर्षों से देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करते हुए राष्ट्र की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। डीवीसी का मुख्य ध्येय पर्यावरण हितैषी विद्युत उत्पादन को बढ़ावा देते हुए एक खुशहाल और समृद्ध भारत का निर्माण करना है।
श्री साह ने डीएसटीपीएस की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए बताया कि मात्र 13 वर्षों की विद्युत उत्पादन यात्रा में इस प्लांट ने 6 बार (2015-16, 2017-18, 2018-19, 2021-22, 2023-24, 2024-25) उत्कृष्ट उत्पादन केंद्र का पुरस्कार जीता है। वर्ष 2024-25 में इसने उत्पादन क्षेत्र में प्रथम स्थान और सीएसआर गतिविधियों में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही यह प्लांट सात बार भारत के केंद्रीय क्षेत्र के थर्मल पावर प्लांट्स में शीर्ष दस में शामिल रहा है।

परियोजना प्रधान ने डीवीसी के उद्देश्य “हमसे हैं लाखों चेहरों पर मुस्कान” का उल्लेख करते हुए कहा कि डीएसटीपीएस, सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से अंडाल क्षेत्र की 8 पंचायतों के 54 गाँवों के विकास में सक्रिय योगदान दे रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और अंडालवासियों से मितव्ययी और पर्यावरण हितैषी विद्युत उत्पादन की दिशा में मिलकर कार्य करने तथा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को बढ़ावा देने का आग्रह किया।
“हर घर तिरंगा” और राष्ट्रप्रेम का संदेश
श्री साह ने अपने उद्बोधन में कहा, “हम सबको अपने राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ानी चाहिए। ‘हर घर तिरंगा’ केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह देश के प्रति गर्व और एकता का प्रतीक है। हमें मिलकर इस जागरूकता को फैलाना होगा और राष्ट्र निर्माण की यात्रा में अपना योगदान देना होगा।”
उन्होंने निगम और इस परियोजना के प्रति सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा आसपास के निवासियों को उनके निरंतर सहयोग और समर्पण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्लांट परिसर में निकाली गई तिरंगा यात्रा
इसी क्रम में सभी डीवीसी कर्मियों, सीआईएसएफ जवानों तथा अंडाल हाई स्कूल के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने प्लांट परिसर में एक तिरंगा यात्रा निकाली। इस यात्रा में सभी प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा ध्वज तथा 100 फीट लंबा भव्य तिरंगा ध्वज लेकर रैली में हिस्सा लिया। यह झांकी अत्यंत मनमोहक रही। कार्यक्रम में लगभग 200 लोग सम्मिलित हुए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति का रंग
समारोह में अंडाल हाई स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, मनमोहक नृत्य-नाटिका और कविता-पाठ की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनसे पूरे वातावरण में देशप्रेम का जोश भर गया। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों के मन में देशप्रेम की लहर दौड़ा दी। परियोजना प्रधान और वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया।
पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह

समारोह में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मचारियों, विद्यार्थियों और सुरक्षा बल के जवानों को सम्मानित किया गया। कक्षा X के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन पुरस्कार कु. उर्मिमाला ऐच और श्री आशीष कुमार को प्रदान किया गया, वहीं कक्षा XII में उत्कृष्ट प्रदर्शन पुरस्कार कु. मधुरी मुखोपाध्याय और श्री देबरका गुप्ता को मिला। शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार से कु. चंद्रिमा मंडल को सम्मानित किया गया। विशेष प्रशंसा पुरस्कार श्री इमरान रज़ा, श्री मोहम्मद कासिफ रिज़वी, श्री शेख मोहम्मद यासीन और श्रीमती संगोटा दास को प्रदान किया गया। द्रोणाचार्य पुरस्कार से श्री सौरभ अग्रवाल को नवाज़ा गया, जबकि वर्ष 2024-25 के लिए श्रेष्ठ कर्मचारी पुरस्कार श्री पंकज लोचन और श्री देबब्रत रॉय को प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त, सीआईएसएफ यूनिट डीएसटीपीएस अंडाल के प्लाटून कमांडर, परेड कमांडर और बेस्ट टर्नआउट (सिक्योरिटी विंग एवं फायर विंग) के विजेताओं को भी प्रशस्ति-पत्र, नकद पुरस्कार और स्मृति-चिह्न प्रदान किए गए।
विशेष पहल – हर घर में लगेगा एक ‘पेड़ माँ के नाम’
कार्यक्रम के अंत में अंडाल हाई स्कूल के सभी बच्चों, शिक्षकों तथा डीवीसी के कर्मचारियों एवं श्रमिकों को आम, अमरूद, कटहल, नींबू आदि के फलदार पौधे भेंट किए गए। इन पौधों को ‘माँ के नाम’ पर घर में लगाने और उनकी देखभाल करने का आग्रह किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ हरियाली को भी बढ़ावा मिले।
कार्यक्रम संचालन एवं योगदान
कार्यक्रम का कुशल संचालन हिंदी अधिकारी श्री इस्माईल मियाँ और श्रीमती आकांक्षा राज ने किया। आयोजन की सफलता में श्री श्रीकांत गेडाला (उप महाप्रबंधक, मानव संसाधन), श्री अनिर्बाण पाल (वरिष्ठ प्रबंधक, एचआर), श्री मोहम्मद शमीम अहमद (प्रबंधक, सीएसआर), श्री पतरस हांसदा और श्रीमती आकांक्षा राज का विशेष योगदान रहा।
विशिष्ट उपस्थिति
इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबंधक (ओ एंड एम) श्री सुधीर कुमार व्यास, महाप्रबंधक श्री एस. आर. पांडा, उप महाप्रबंधक (मा.सं.) श्री श्रीकांत गेदाला, उप महाप्रबंधक श्री राजेश लायक, श्री ऋषिकेश, श्री संजीब भरत, श्री पंकज लोचन, श्रीमती बिनीता सरकार, श्री विवेक कुमार सिन्हा, श्री देबाशीस दास, श्री जे. पी. सिंह, श्री आकाशदीप सहित कई गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे।











