आसनसोल नगर निगम अंतर्गत 57 नम्बर वार्ड के नित्यानंद पल्ली के स्थानीय नागरिकों का गुस्सा फुट पड़ा l जल, नाली, और सड़क कि मांग को लेकर पार्षद को उनके ही कार्यालय में बनाया बंधक l और पार्टी कार्यालय के सामने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन l लोगों का कहना है कि हमारे वार्ड में कोई भी कार्य नहीं किया गया है l जल निकासी कि सही व्यवस्था नहीं है जिस कारण बारिश में हमें भारी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है l सड़क नहीं है जिस कारण आये दिन दुर्घना होती रहती है l ज़ब इन समस्याओ को लेकर पार्षद के पास जाओ तो हम यँहा वंहा भेजा जाता है l पार्षद मेयर के पास जाने कह रहें, ज़ब हम ही मेयर के पास जायेंगे तो उन्हें क्यों चुने है l ज़ब तक हमारी मांग नहीं मानी जाएगी हम कार्यालय नहीं खोलेंगे और सड़क जाम रहेगा l हालांकि बाद में पार्टी के ही एक व्यक्ति के आने के बाद उनके द्वारा समझाये जाने के बाद कार्यालय का दरवाजा खोला गया और फिर महिलाओं ने कार्यालय में घुस कर पार्षद का घेराव किया और अपनी मांग रखी l पार्षद के अस्वासन के बाद लोगों ने सड़क जाम उठा लिया l