56वां पश्चिम बंगाल स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का आज से शुभारम्भ हो गया l यह चैंपियनशिप का आयोजन आसनसोल के चांदमारी स्थित राइफल क्लब में किया जा रहा है l आज यंहा मुख्य रूप से राज्य के श्रम मंत्री मली घटक, आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, जिलाशासक पोंन्नाबलम एस, राइफल क्लब के अध्यक्ष बी के ढल सहित कई अधिकारी साहूत प्रतिभागी उपस्थित थे l कार्यक्रम की शुभारम्भ जिलाशासक ने झाँडोटोलन कर के किया l फिर यंहा उपस्थित अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गाय l यह प्रतियोगिता 19 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक चलेगा l इस प्रतियोगिता में तकरीबन 700 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे l प्रतियोगिता में पिस्तौल और राइफल शूटिंग की विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा l रोजाना सुबह 8:00 बजे से इस प्रतियोगिता की शुरुआत होगी, इंडोर प्रतियोगिताओं का आयोजन सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर प्रतिभागियों की संख्या के आधार पर रात 8:00 बजे तक किया जाएगा l जबकि आउटडोर स्पर्धाओं का आयोजन सुबह 8:30 से शाम 5:00 या 5:30 तक होगा l प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार वितरण समारोह 23 तारीख को होगा और अंतिम पारितोषिक वितरण समारोह और समापन समारोह 25 तारीख को होगा l