4 नंबर बोरो कार्यालय का कायाकल्प, मेयर ने किया उद्घाटन

unitel
single balaji

सुकांतो पल्ली स्थित आसनसोल नगर निगम के 4 नंबर बोरो कार्यालय का पुनः निर्माण किया गया है l शुक्रवार बोरो 4 कार्यालय का पुनः उद्धघाटन मेयर विधान उपाध्याय ने किया l उनके साथ उप मेयर वाशिंमूल हक़, बोरो 4 के चेयरमैन बंटी तिवारी भी उपस्थित थे l 21 लाख 64 हजार रूपये की लागत से कार्यालय का पुनः निर्माण करवाया गया है l कार्यालय का उद्घाटन मेयर ने फीता काट कर किया l साथ ही पास स्थित हॉस्टल का मेयर ने जायजा लिया जो जर्जर अवस्था में है l मेयर ने कहा की हॉस्टल की अवस्था काफ़ी खराब है कभी कोई दुर्घटना हो सकता है, हालांकि इसका इस्तेमाल नहीं होता किन्तु दुर्घटना हुई तो आस पास किसी की भी जान जा सकती है इसलिए फाइनेंसियल स्थिति देख कर इसका भी पुनः निर्माण करवा कर किसी कार्यक्रम में लगाया जायेगा l

ghanty

Leave a comment