City Today News

monika, grorius, rishi

रूपनारायणपुर पुलिस चौकी पुलिस की बड़ी सफलता, चुनाव के आगे आग्नेयास्त्र के साथ पांच गिरफ्तार

IMG 20240411 131700

आसनसोल के सालानपुर थाने के रूपनारायणपुर चौकी की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी l बुधवार रात गाड़ी चेकिंग के दौरान रूपनारायणपुर चितलडांगा इलाके में एक पिकअप वैन को देखकर पुलिस को शक हुआ l पिकअप वैन के ड्राइवर पकड़ कर तलाशी लिया तो पिकअप वैन से एक आग्नेयास्त्र और दो कारतूस बरामद किये गये l पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया l पुलिस ने इस घटना में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है l

IMG 20240411 131648

गिरफ्तार किये गये पांचों लोग आसनसोल इलाके के रहने वाले हैं l पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के नाम सरफराज मल्लिक, प्रेम हरिजन, एमडी इकबाल, असलम खान, चंदन ठाकुर हैं l
बताया जा रहा है कि वे गाय चुराने के इरादे से इलाके में गये थे l गिरफ्तार किये गये लोगों को आज आसनसोल कोर्ट में चालान किया गया l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment