आसनसोल के सालानपुर थाने के रूपनारायणपुर चौकी की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी l बुधवार रात गाड़ी चेकिंग के दौरान रूपनारायणपुर चितलडांगा इलाके में एक पिकअप वैन को देखकर पुलिस को शक हुआ l पिकअप वैन के ड्राइवर पकड़ कर तलाशी लिया तो पिकअप वैन से एक आग्नेयास्त्र और दो कारतूस बरामद किये गये l पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया l पुलिस ने इस घटना में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है l
गिरफ्तार किये गये पांचों लोग आसनसोल इलाके के रहने वाले हैं l पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के नाम सरफराज मल्लिक, प्रेम हरिजन, एमडी इकबाल, असलम खान, चंदन ठाकुर हैं l
बताया जा रहा है कि वे गाय चुराने के इरादे से इलाके में गये थे l गिरफ्तार किये गये लोगों को आज आसनसोल कोर्ट में चालान किया गया l