कुल्टी : आधी रात को कुल्टी थाना क्षेत्र के चौरंगी चौकी अंतर्गत डिबुडीह चेक पोस्ट पर पुलिस ने गिरिडीह से बाबुइघांटी जा रही एक पैसेंजर लाइन बस में छापेमारी कर सलीम अंसारी नामक व्यक्ति के पास से चार देसी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किये l घटना में सलीम अंसारी नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है l बस ड्राइवर ने बताया कि गिरफ्तार सलीम अंसारी गिरिडीह से बर्दवान जा रहा था l हालांकि, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस बस में एक शख्स बंदूक लेकर जा रहा था वो कहां से ये बन्दुक लाया और किस उदस्य से यह पिस्तौल कहां ले कर जा रहा था l पुलिस टीम ने जिस तरह बंगाल झारखंड सीमा पर बस में छापेमारी कर चार बंदूकें और दो कारतूस बरामद किये उसकी सराहना हो रही है l