👉 मेयर ने निगम कमिश्नर की मौजूदगी में 10 बोरो चेयरमैन व अधिकारियों संग की समीक्षा
आसनसोल : पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा शुरू की गई ‘आमादेर पाड़ा-आमादेर समाधान’ योजना अब धरातल पर तेजी से आगे बढ़ती दिख रही है। आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के 106 वार्डों में कुल 3606 कार्यों का टेंडर पूरा हो चुका है। और, इन कार्यों पर जल्द ही रूपांतरण/कार्यान्वयन शुरू होने वाला है।
शुक्रवार को इस योजना की प्रगति की समीक्षा के लिए आसनसोल नगर निगम में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मेयर विधान उपाध्याय ने की, जबकि नगर निगम की कमिश्नर एकम जे सिंह सहित 10 बोरो चेयरमैन और विभिन्न बोरो के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में सभी बोरो क्षेत्रों में लंबित कार्यों, मंजूर परियोजनाओं की सूची और आगामी निर्माण प्रक्रियाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि—
🔹टेंडर हो चुके कार्यों को जल्द से जल्द शुरू कराया जाए,
🔹प्रत्येक वार्ड में प्राथमिकता वाले विकास कार्यों की नियमित निगरानी की जाए,
🔹और योजना के तहत मिलने वाले लाभ सीधे आम नागरिकों तक पहुँचे।
मेयर विधान उपाध्याय ने बताया कि ‘आमादेर पाड़ा-आमादेर समाधान’ का उद्देश्य मोहल्लों की मूलभूत समस्याओं का स्थानीय स्तर पर त्वरित समाधान उपलब्ध कराना है, और आसनसोल नगर निगम इस दिशा में लगातार काम कर रहा है।











