City Today News

monika, grorius, rishi

दामोदर नदी में डूबे एक ही परिवार के तीन लोग

कुल्टी : आसनसोल में कुल्टी के संकटोड़िया थाना अंतर्गत डिसरगढ़ मजार शरीफ के पास मंगलवार को दामोदर नदी में स्नान करने गये एक ही परिवार के 3 सदस्य डूब गये l एक ही परिवार में तीन लोगों की मौत हो गई। डूबनेवालो में पिता और दो बेटे हैं। हालांकि, एक महिला और एक बच्चे को बचा लिया गया। सूचना मिलते ही संकटोड़िया चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। वेस्ट बर्दवान जिले के सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम को रात में लाया गया। बताया जाता है कि कोलकाता के इकबालपुर थाना 19, बी हुसैन शाह रोड निवासी नसीमा बेगम अपने पति मो. फिरोज (45), बेटा मो. आसिफ (24), मो. तौसीफ (20) और छोटे बेटे के साथ वहां आई थी। वे ट्रेन से डिसरगढ़ मजार शरीफ पहुंचे। मजार शरीफ जाने से पहले वे दामोदर नदी में स्नान करने गए थे। सूत्रों के मुताबिक, वे नहाते समय सेल्फी लेते हुए दामोदर नदी में डूब गए। हालांकि, स्थानीय निवासियों ने नसीमा बेगम और उसके नवजात बच्चे की रक्षा की। सूचना मिलते ही संकटोड़िया थाने की पुलिस पहुंची और तलाशी शुरू की। लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला । इस बीच, शाम होते ही तलाशी रोक दी गई और दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ गया है। हालांकि, सिविल डिफेंस और एनडीआरएफ की टीम आई और स्थानीय लोगों की मदद से सर्च ऑपरेशन चला रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार रात में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment