दुर्गापुर विधाननगर चौकी के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार की रात दुर्गापुर के आईटीआई मोड़ से अवैध लोहे से लदी एक पिकअप वैन को जब्त कर लिया। कई टन लोहे के एंगल जब्त किए गए, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग पांच लाख रुपये है। पिकअप वैन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार एक व्यक्ति का नाम सागर आकुरे तथा दूसरा मोहम्मद राजा खान बताया जा रहा है। वह सागर भांगा कुसुम तला का रहने वाला है l विधाननगर फाड़ी ने सात दिन की पुलिस हिरासत की मांग के साथ आरोपी को आज दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया