आसनसोल में धूमधाम से मना 1500वां नबी दिवस, अमन और भाईचारे का पैगाम

single balaji

आसनसोल।
पश्चिम बर्दवान जिला इमाम संगठन एसोसिएशन के तत्वावधान में शुक्रवार को 1500वां संपूर्ण नबी दिवस बड़े ही श्रद्धा, उल्लास और भाईचारे के साथ मनाया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्य कार्यक्रम मक्का अपार्टमेंट में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष अत्ताउल्लाह खान ने की।

📌 नबी साहब का पैगाम
अत्ताउल्लाह खान ने कहा—
“करीब 1500 साल पहले जनाबे नबी साहब ने जन्म लेकर इंसानियत, मोहब्बत और अमन का पैगाम दिया। उन्होंने दुनिया को सही रास्ते पर चलने और आपसी भाईचारे को बढ़ाने के लिए अनगिनत प्रयास किए। आज उनकी यही शिक्षा हम सबके लिए सबसे बड़ा मार्गदर्शन है।”

📌 भव्य आयोजन और जुलूस
कार्यक्रम में आसनसोल और आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग, मौलाना और अन्य धर्मों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
इस मौके पर नबी दिवस की खुशी में धार्मिक जुलूस और रैलियां भी निकाली गईं। जुलूस में शामिल लोग अमन, शांति और भाईचारे के नारे लगाते हुए आगे बढ़े।

📌 लंगर और दावत
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों के लिए बिरयानी की विशेष दावत का आयोजन किया गया। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी ने इसमें हिस्सा लिया और नबी दिवस के इस पर्व को एकता और मोहब्बत के प्रतीक के रूप में मनाया।

📌 देशवासियों के लिए संदेश
संगठन की ओर से सभी देशवासियों और खासकर आसनसोल शहरवासियों को नबी दिवस की शुभकामनाएं दी गईं। साथ ही यह संदेश दिया गया कि धर्म से ऊपर इंसानियत है और मोहब्बत ही दुनिया का सबसे बड़ा पैगाम है।

ghanty

Leave a comment