📅 तारीख: 30 मार्च, 2025 (रविवार)
📍 स्थान: मनमोहन राय मंच, बोरिंगडांगा उच्च विद्यालय
हरितक्षेत्र साहित्यिक संस्था द्वारा आयोजित 12वां हरितक्षेत्र कविता उत्सव 2025 इस बार साहित्य, संगीत और मानवीय संवेदनाओं के रंग में पूरी तरह रंगा हुआ नजर आया। करीब 60 कवि और साहित्यकारों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को एक ऐतिहासिक आयाम दिया।
🔥 दीप प्रज्ज्वलन से हुई भव्य शुरुआत
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई माननीय एमआईसी (आसनसोल नगर निगम) श्री सुब्रत अधिकारी, ह्यूमन राइट्स संस्था (डोमहानी शाखा) के अध्यक्ष अशोक जैन, संपादक देशबंधु राय, हरितक्षेत्र के अध्यक्ष चंद्रनाथ मुखर्जी, शिक्षिका प्रतिभा नाथ राय समेत अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ।
स्वागत भाषण दिया हरितक्षेत्र एवं जामुड़िया कविता उत्सव के संपादक श्री चिरंजीव राय ने।
🎶 स्वर, संगीत और शब्दों की त्रिवेणी
कार्यक्रम में संप्रीति राय ने स्वरचित कविता और संगीत से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पंजाब, चंडीगढ़ से आईं प्रसिद्ध नज़्रुल गीति गायिका व शोधकर्ता डॉ. संगीता चौधरी और कवि जाहिर मिश्रा ने मंच पर शानदार प्रस्तुति दी।
बंटी राय ने संगीत और ईशा मुखर्जी ने नृत्य से कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया।
🏆 सम्मान और पुरस्कारों की वर्षा
इस वर्ष ‘हरितक्षेत्र सम्मान’ से नवाजा गया तीन प्रतिभाशाली कवियों को:
- कवयित्री अपर्णा देउ घोरिया
- संपादक देशबंधु राय
- लेखक स्नेहाशीष मुखोपाध्याय
‘हरितक्षेत्र नारी सम्मान’ प्रदान किया गया डॉ. संगीता चौधरी को।
‘गौतम गोस्वामी स्मृति पुरस्कार’ दिया गया कवि, अभिनेता व संपादक श्री राजीव घाटी को।
‘मनमोहन राय स्मृति पुरस्कार’ से सम्मानित हुए कवि श्री जाहिर मिश्रा।
🍚 ज़रूरतमंदों के लिए मानवता का परिचय
हर साल की तरह इस बार भी 50 ज़रूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की गई, जिससे आयोजन को मानवीय रंग भी मिला।
📖 काव्य संग्रह ‘मैं’ का लोकार्पण
कार्यक्रम के दौरान चिरंजीव राय की पांचवीं काव्य पुस्तक ‘मैं’ का विमोचन भी किया गया, जो साहित्यिक जगत के लिए एक अहम क्षण रहा।
🎤 सधी हुई मंच संचालन
पूरे कार्यक्रम का संचालन बेहतरीन तरीके से किया कवि और हरितक्षेत्र साहित्य पत्रिका के सह-संपादक विवेक चट्टोपाध्याय ने।
अपने विचार रखे राजीव घाटी, प्रतिभा नाथ राय, स्वप्न रूइदास समेत कई विशिष्ट अतिथियों ने।