City Today News

monika, grorius, rishi

125 ईयर ऑफ़ ओलंपिक बुक का लोकार्पण

शिल्पांचल के प्रसिद्ध खिलाड़ी और सेल के पूर्व अधिकारी कमलेन्दु मिश्रा के पुत्र बर्नपुर के अनिकेत मिश्रा ने अभी हाल ही में ओलंपिक पर एक पुस्तक लिखी है, जिसका नाम 125 ईयर आफ ओलंपिक है। इस पुस्तक की प्रस्तावना ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने लिखी है। रूपा पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक को खिलाड़ियों और पाठकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। इस पुस्तक में ओलंपिक से जुड़े विविध स्मरणीय और ऐतिहासिक तथ्यों का जिक्र है। 1896 में एथेंस ओलंपिक से शुरू से सिल सिलेवार विवरण 2020 टोकियो ओलंपिक तक समाहित है। अनिकेत की इस पुस्तक का बर्नपुर क्रिकेट क्लब में रिलॉन्च किया गया। सेल आईएसपी के निदेशक प्रभारी बीपी सिंह, रिवरसाइड स्कूल के निदेशक सुशील सिन्हा ने पुस्तक का लोकार्पण किया। अतिथियों ने इसे शिल्पांचल के लिए गौरवशाली पल बताया और अनिकेत की प्रशंसा की।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment