नई दिल्ली : भारतीय टीम ने मैनचेस्टर टेस्ट में हैरतअंगेज वापसी करते हुए इंग्लैंड को ड्रॉ पर मजबूर कर दिया। टेस्ट मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया ने शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के शानदार शतकों के दम पर इंग्लैंड की लीड को खत्म किया और पूरे दिन बल्लेबाजी करते हुए हार को टाल दिया। ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे दिन इंग्लैंड ने टीम इंडिया पर 311 रन की बढ़त ले ली थी और फिर पहले ओवर में ही दो विकेट भी ले लिए थे। यहां से टीम इंडिया की हार तय नजर आ रही थी लेकिन मैच के आखिरी 5 सेशन में शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के शतकों के साथ केएल राहुल की यादगार पारी ने टीम इंडिया को हार से बचा दिया।
मैनचेस्टर टेस्ट में भय, रोमांच और खुशी का कम्प्लीट पैकेज देखने को मिला। दूसरी पारी में भारत ने 2 विकेट बिना कोई रन बनाए ही खो दिए। इसके बाद केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल ने चौथे दिन के अंत तक और आखिरी दिन की शुरुआत तक मैच को ड्रॉ कराने के लिए संघर्ष किया।
दोनों ने मिलकर 417 बॉल खेल लीं। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाकर इंग्लैंड से जीत छीन ली। अंत में मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। यह ड्रॉ भी भारत के लिए जीत से कम नहीं है। इंग्लैंड अभी सीरीज में 2-1 से आगे है। हालांकि, भारतीय टीम सीरीज में जीवित है। आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से लंदन में खेला जाएगा।
शतक से चूके राहुल
चौथे दिन स्टंप तक भारतीय टीम का स्कोर 174/2 था। केएल राहुल 87 और शुभमन गिल 78 रन बनाकर खेल रहे थे। आखिरी दिन की शुरुआत में केएल राहुल LBW आउट हुए। वह शतक से चूक गए और 90 के स्कोर पर बेन स्टोक्स का शिकार बने। 88वें ओवर में कप्तान शुभमन गिल कैच आउट हुए। उन्होंने 238 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली। गिल के आउट होने के बाद तो इंग्लैंड गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए।
जडेजा-सुंदर ने जड़े शतक
बाएं हाथ के रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने पहले तो संभलकर बल्लेबाजी की। क्रीज पर नजरें जमाने के बाद दोनों ने हाथ खोले और अपने पसंदीदा शॉट लगाए। धीरे-धीरे वह मैच को हार से ड्रॉ की ओर ले गए। इस दौरान दोनों ने अपना शतक लगाया। रवींद्र जडेजा 185 गेंदों पर 107 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं सुंदर ने 206 गेंदों पर 101 रन की नाबाद पारी खेली। यह सुंदर के टेस्ट करियर का पहला शतक है।
मुकाबले का हाल
मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और ऋषभ पंत के अर्धशतक की बदौलत पहली पारी में 358 रन बना सकी। जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 स्कोर कर दिया। जो रूट ने 150 और कप्तान बेन स्टोक्स ने 141 रन ठोके। जवाब में भारत ने दूसरी पारी में 143 ओवर बल्लेबाजी की और 425/4 स्कोर कर मैच ड्रॉ करा दिया।