City Today News

monika, grorius, rishi

Inttuc press confrence

आसनसोल : बुधवार को श्रम मंत्री मलय घटक, आईएनटीटीयूसी के प्रदेश अध्यक्ष ऋतव्रत बैनर्जी, आईएनटीटीयूसी के पश्चिम बर्धमान जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक ने आज सर्किट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन किया। उन्हीने कहा 1 अगस्त से कर्म संवाद पोर्टल होगा लॉन्च l इस मौके पर ऋतव्रत बनर्जी और मलय घटक ने बताया की अनस्किल्ड लेबर के लिए रोजगार मिलना बहुत मुश्किल हो रहा था। इस समस्या को देखते हुए कर्म संवाद पोर्टल लॉन्च किया जा रहा है। इसके जरिए विभिन्न संस्थानों में जिस अनस्किल्ड लेबर की जरूरत होती है उसके बारे में नियोग कर्ताओं को जानकारी मिलती रहेगी और वह अपनी जरूरत के हिसाब से नियुक्ति देंगे। उन्होंने बताया कि जिला शासक दफ्तर और श्रमिक भवन में एक-एक ड्रॉपबॉक्स रहेगा जिसमें नौकरी प्रत्याशी अपना बायोडाटा जमा कर सकते हैं इसके अलावा वह ऑनलाइन आकर इस पोर्टल के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से पारदर्शी है और किसने आवेदन किया है यह इंटरव्यू के लिए बुलाए जाने से पहले कंपनी के लोगों तक को पता नहीं चलेगा इसलिए यहां पर भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे पहले हल्दिया में इस तरह के एक पोर्टल का उद्घाटन किया जा चुका है, जो की काफी कामयाब रहा है l इसलिए पश्चिम वर्धमान जिले के लिए भी इस पोर्टल को लांच किया गया। यह अगले महीने के 1 तारीख से शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही ऋतव्रत बनर्जी और मलय घटक ने साफ कर दिया कि कोई अगर अपने कर्मचारियों को पे स्लिप नहीं देते तो वह गैरकानूनी है l उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। दोनों ने हीं साफ कर दिया कि इस पोर्टल का उद्देश्य विभिन्न विभिन्न संस्थाओं में जो अनस्किल्ड लेबर की जरूरत होती है, उसको पूरा करना ताकि एक तरफ जहां अनस्किल्ड श्रमिकों को रोजगार मिले वहीं विभिन्न संस्थाओं को अपनी कार्य क्षमता बढ़ाने का मौका l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment