बर्नपुर को मिला नया आकर्षण, ‘आई लव बर्नपुर’ सेल्फी पॉइंट का मेयर ने किया उद्घाटन

unitel
single balaji

1001344088

आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने मंगलवार को बर्नपुर वासियों को एक नई सौगात दी। उन्होंने बर्नपुर के त्रिवेणी मोड़ और बारी मैदान के पास बने ‘आई लव बर्नपुर’ सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन किया।इस मौके पर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। उद्घाटन के तुरंत बाद बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे और सेल्फी और फोटोग्राफी का आनंद लिया। खासकर युवाओं और बच्चों में इस सेल्फी पॉइंट को लेकर काफी उत्साह देखा गया।स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह के विकासात्मक कार्यों से क्षेत्र की पहचान बढ़ती है और लोगों में अपने शहर को लेकर गर्व की भावना उत्पन्न होती है। बर्नपुर वासियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे शहर की सुंदरता में एक नया रंग बताया है।

ghanty

Leave a comment