[metaslider id="6053"]

देश-दुनिया की अहम खबरें: एक नजर में। (MID NIGHT BULLETIN)

NEWS UPDATES (102)

1.’22 अप्रैल से 17 जून तक PM मोदी-ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं हुई’, सीजफायर पर US राष्ट्रपति के दावे की विदेश मंत्री जयशंकर ने निकाली हवा; विपक्ष की टोका-टोकी पर भड़के गृहमंत्री शाह
2.बंगाल में SIR पर अटकलों के बीच EC ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर जारी की 2002 की मतदाता सूची, लिस्ट में 109 विधानसभा कवर

WEST BENGAL

3.कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन के कई पिलर में दरारें, स्टेशन अनिश्चितकाल के लिए बंद, फिलहाल शहीद खुदीराम स्टेशन तक ही चलेगी मेट्रो
4.ममता के दौरे के बीच अनुब्रत मंडल को TMC बीरभूम कोर कमेटी का संयोजक नियुक्त किया गया
5.TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने ऑपरेशन सिन्दूर पर बहस के दौरान लोकसभा में उठाया ‘बंगाली अस्मिता’ का मुद्दा
6.भर्ती घोटाला: HC ने TMC विधायक माणिक भट्टाचार्य और उनके परिवार की याचिका पर विचार करने से किया इनकार, अगले एक हफ़्ते के भीतर जवाब देने के निर्देश, 4 हफ्ते में ED को हलफनामा पेश करने के आदेश
7.बंगाल के वार्षिक रिपोर्ट के कवर पेज पर बिहार का नक्शा जारी होने के संदर्भ में नीति आयोग ने दिया संक्षिप्त जवाब, बताया ‘अनिच्छाकृत भूल’
8.संदेशखाली में 3 हत्याओं की CBI जांच पर HC की डिवीजन बेंच ने स्थगित किया फैसला
9.पानहाटी में गंगा में डूबा दंपति, पत्नी की किसी तरह बची जान, शिक्षक पति लापता, तलाश जारी
10.मुर्शिदाबाद के डोमकल में 102 राउंड कारतूस और हथियार बरामद, तस्कर गिरफ्तार

NATIONAL

11.1 अगस्त के बाद से एक दिन में UPI एप के जरिए 50 बार से ज्यादा बैलेंस नहीं चेक कर पाएंगे, बदले कई नियम
11.केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज के काफिले में सुरक्षा चूक, बुलेटप्रूफ कार को रॉन्ग साइड से आ रही कार ने मारी टक्कर, कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त
12.हैदराबाद में बैडमिंटन खेलते-खेलते आया हार्ट अटैक:युवक शटल कॉक उठाते ही कोर्ट में गिरा, हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही मौत
13.अभिनेता सलमान खान की अपील सुनेगा राजस्थान हाईकोर्ट; 27 साल पुराने काले हिरण शिकार मामले में आया अपडेट
14.‘ऐरे-गैरे को मार दिया और बता रहे मास्टरमाइंड…’, सेना के ऑपरेशन महादेव पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने उठाए सवाल
15.बिहार: पंचायत सचिव ने RJD विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ दर्ज कराई FIR, फोन पर मिली थी जूते से मारने की धमकी

CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL

ghanty

Leave a comment