NEWS UPDATES (46)
1.महाराष्ट्र : CM फडणवीस और उद्धव के बीच बंद कमरे में 20 मिनट हुई बैठक
2.संसद सत्र से पहले 20 जुलाई को केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, ऑपरेशन सिंदूर, बिहार में SIR को लेकर हंगामे के आसार
WEST BENGAL
3.नवान्न में किसी भी सिविक वॉलिंटियर को प्रवेश की अनुमति नहीं, प्रतिबंध जारी
4.PM मोदी दुर्गापुर की जनसभा से बंगाल में 5 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला
5.‘लोग कब तक बर्दाश्त करेंगे?’ TMC के 21 जुलाई के सभा स्थल पर HC का कड़ा रुख, ट्रैफिक जाम न होने की मांगी गारंटी, अगले साल से आयोजन स्थल बदलने पर विचार करने को कहा
6 भारत में पहली बार कल्याणी उपजिला कोर्ट ने डिजिटल गिरफ्तारी मामले में 9 को दिया दोषी करार
7.डायमंड हार्बर-बारासात लाइन में 5 अतिरिक्त EMU लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू करेगा रेलवे
8.छात्र संघ चुनावों में देरी पर HC ने बंगाल सरकार से किए सवाल, अगले 2 सप्ताह के भीतर चुनाव नोटिस जारी करने के संबंध में मांगी रिपोर्ट
NATIONAL
9 भारत के नए डिफेंस सिस्टम ‘आकाश प्राइम’ ने लद्दाख में 2 टारगेट मार गिराए, रक्षा मंत्रालय ने बताया बड़ी उपलब्धि
10.RCB को बड़ा झटका, बेंगलुरु भगदड़ मामले में कर्नाटक सरकार ने क्रिमिनल केस चलाने की मंजूरी दी
11.रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ीं, शिकोहपुर लैंड केस से जुड़ी 36 करोड़ की 43 प्रॉपर्टी भी ED ने की अटैच
12.यमन का निमिषा प्रिया मामला संवेदनशील, हर संभव मदद कर रही भारत सरकार; भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर चर्चा जारी: MEA
13.बॉम्बे HC ने बरकरार रखी UAPA की संवैधानिक वैधता, कहा- इसे राष्ट्रपति की मंजूरी
14.UP: बाराबंकी में स्टेशन मास्टर पर हमला, रस्सी से बांधकर झाड़ियों में फेंका; 2 घंटे तक रुकी रहीं ट्रेनें
15 अमरनाथ रूट पर लैंडस्लाइड से महिला की मौत, यात्रा रुकी, सेना ने 500 श्रद्धालुओं को बचाया
16 आगरा: हाथ-पैर बांध कर बुजुर्ग को बंद कार में छोड़ा, ताजमहल देखने में व्यस्त रहा परिवार, हालत गंभीर; पुलिस ने शीशा तोड़कर निकाला
CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL