देश-दुनिया की अहम खबरें: एक नजर में।

unitel
single balaji

NEWS UPDATES (20)

1.SEBI के रडार पर स्‍टॉक मार्केट में लिस्‍टेड 200 कंपनियां, शेयर कीमतों में हेरफेर करने की आशंका, 3 दिनों में 80 से ज्‍यादा जगहों पर सर्च ऑपरेशन
2.शरद पवार की पार्टी में बड़ा उलटफेर, प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने दिया इस्तीफा, अजित पवार गुट में हो सकते हैं शामिल

WEST BENGAL

3.IIM जोका कांड: युवती के पिता के दावे से भ्रम, कहा- बेटी बोली- नहीं हुआ रेप; आरोपित की अलीपुर कोर्ट में हुई पेशी
4.अगले डेढ़ साल तक हावड़ा ब्रिज के डेक की सतह और जोड़ों पर होंगे कई कार्य, डिजिटल तकनीक से होगी ब्रिज की निगरानी
5.प्रवासी श्रमिकों के उत्पीड़न मुद्दे को लेकर BJP को बांग्ला विरोधी बताने के लिए सीमावर्ती इलाकों में विशेष अभियान चलाएगी TMC
6.महेशतला में 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़, आरोपी मदरसा शिक्षक की जमकर पिटाई, पुलिस ने बचाया

NATIONAL

7.भारतीय न्याय व्यवस्था अनोखी चुनौतियों का सामना कर रही: CJI गवई
8.राजनीतिक और धार्मिक उद्देश्यों के लिए तिरंगे के उपयोग पर रोक लगाने की मांग, सुप्रीम कोर्ट 14 जुलाई को करेगा सुनवाई
9.ISRO के मानव अंतरिक्ष मिशन की तैयारियां तेज; गगनयान की उड़ान के लिए इंजन तैयार, मिशन एबॉर्ट परीक्षण सफल
10.‘कुर्सी ढूंढ़ना मुश्किल, मौका मिलते ही बैठ जाओ’; कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार के बयान से फिर सियासी भूचाल
11.कुछ फेक चैनल इंडिया-ईरान का संबंध बिगाड़ने की कर रहे कोशिश, भारत में ईरानी दूतावास का बयान
12.‘मेरे से कन्या वध हो गया, फांसी दिलवा दो’ अब जीना नहीं चाहता मृतक टेनिस प्लेयर राधिका यादव का पिता! आरोपी के बड़े भाई ने किया खुलासा
13.उत्तराखंड में ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत फर्जी साधुओं पर शिकंजा, पकड़े गए आरोपियों में कई मुसलमान भी शामिल
14.कर्नाटक के कलबुरगी में दिन दहाड़े बंगाल निवासी कारोबारी की ज्वेलरी शॉप में लूट, 4 बदमाशों ने 60 लाख के गहने लूटे

SPORTS

15.IND Vs ENG लॉर्ड्स टेस्ट: ऋषभ पंत 74 बनाकर रनआउट, केएल राहुल शतक लगाकर पवेलियन लौटे, रेड्डी-जडेजा क्रीज पर, भारत 290/5

INTERNATIONAL

16.700 ड्रोन, 10 बॉम्बर, दर्जनों मिसाइलें… रूस का यूक्रेन पर सबसे बड़ा हमला, अमेरिकी हथियार निशाने पर

CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL

ghanty

Leave a comment