NEWS UPDATES (19)
1.’इतनी संवेदनशील जानकारी प्रेस तक कैसे पहुंची?’, प्लेन क्रैश की जांच रिपोर्ट पर पायलट एसोसिएशन ने जताई आपत्ति; नागरिक उड्डयन मंत्री का बयान- ‘फाइनल रिपोर्ट का इंतजार’
2.छत्तीसगढ़ के सुकमा में 23 खूंखार नक्सलियों ने एक साथ किया सरेंडर, 1.18 करोड़ का था इनाम
WEST BENGAL
3.कोलकाता के लॉर्ड्स मोड़ में अतिक्रमित ज़मीनों पर बने 120 दुकानें की गई ध्वस्त, नगरनिगम कर्मियों का व्यापारियों ने किया कड़ा विरोध
4.ऐतिहासिक कुमारटुली घाट का जीर्णोद्धार करेगा अडाणी ग्रुप, श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट के साथ करार
5.‘यह पार्टी का बयान नहीं’ मुस्लिम बहुल जगहों पर बंगाली पर्यटकों के न जाने की नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की अपील को बंगाल BJP अध्यक्ष शमीक भट्टाचार्य ने बताया ‘निजी राय’
6.प्रशासन से हरी झंडी नहीं मिलने के कारण चिंगरीहाटा इलाके में मेट्रो कार्य बाधित, सिर्फ़ 366 मीटर लाइन जोड़ने का काम बाकी, कोलकाता मेट्रो के महाप्रबंधक ने बताया दुखद
7.तीन चक्रवात एक साथ बन रहे, मौसम विभाग ने रविवार के बाद कोलकाता समेत 10 जिलों में भारी बारिश की जताई आशंका
8.क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहाँ पर वीरभूम के सिउड़ी में ज़मीन विवाद में पड़ोसी महिला की बुरी तरह पिटाई करने का आरोप, वीडियो वायरल, पीड़ित महिला अस्पताल में भर्ती
NATIONAL
9.जयपुर-दुबई फ्लाइट 6 घंटे बाद भी उड़ान नहीं भर पाई:एयरलाइंस कंपनी ने संचालन कारण का हवाला देकर प्लेन को डिले किया
10.एयर इंडिया की भुज से मुंबई जाने वाली 180 सीटों वाली फ्लाइट की जगह पर केवल 155 सीटों वाला विमान आने से कई यात्री एयरपोर्ट पर फंसे, यात्रियों में नाराजगी
11.जयपुर में 71 साल के बुजुर्ग ताराचंद अग्रवाल ने CA क्लियर किया:पत्नी की मौत के बाद पढ़ना शुरू किया, कोचिंग नहीं ली; यूट्यूब-सोशल मीडिया से तैयारी
12.टेनिस प्लेयर मर्डर केस में खुलासा:राधिका की नहीं थी एकेडमी, कोर्ट बुक करके ट्रेनिंग देती थी; पिता बोला- कन्या को मारकर पाप किया; 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया
13.ओडिशा: राउरकेला में मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं; ट्रैक ठीक करने में जुटे कर्मी
14.पटना हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में निकली अफवाह, बढ़ाई गई सुरक्षा
15.‘मातृभाषा मां की तरह तो हिंदी हमारी दादी..’, भाषा विवाद पर बोले आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM पवन कल्याण
16.छांगुर बाबा के लिए लड़कियां थीं ‘प्रोजेक्ट’, धर्मांतरण को बोलता था- ‘मिट्टी पलटना’; साथियों से बातचीत में कोडवर्ड्स का इस्तेमाल करता था
17.कर्नाटक की गोकर्ण गुफा से रूसी महिला का रेस्क्यू: 2 बेटियां भी साथ थीं; गुफा के बाहर कपड़े लटके देखकर बचाने पहुंची पुलिस
SPORTS
18.IND Vs ENG लॉर्ड्स टेस्ट-राहुल और पंत में शतकीय साझेदारी: पहली पारी में भारत का स्कोर 200 पार; इंग्लैंड ने 387 रन बनाए
CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL