[metaslider id="6053"]

दुर्गापुर आएंगे प्रधानमंत्री, ममता की 21 जुलाई के पहले मोदी की 18 जुलाई

दुर्गापुर (प्रेम शंकर चौबे) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर एक बार पश्चिम बंगाल आ रहे हैं। उनका एक दिवसीय दौरा तय हो गया है। वे 18 जुलाई (शुक्रवार) को नेहरू स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन हाई अलर्ट पर है, वहीं भाजपा नेता-कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। 2021 की चुनावी सभाओं के बाद यह पहला मौका होगा, जब पीएम मोदी दक्षिण बंगाल का दौरा करेंगे। राढ़ बंगाल की धरती पर प्रधानमंत्री के आगमन के पहले प्रदेश की राजनीति भी गरमा गई है, इसकी खास वजह पीएम के आगमन की टाइमिंग को बताया जा रहा है। सनद रहे कि सूबे की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस द्वारा प्रत्येक वर्ष 21 जुलाई को पार्टी सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में कोलकाता में शहीद दिवस कार्यक्रम किया जाता है, लेकिन इस वर्ष पॉलिटिकल ट्विस्ट यह है कि 21 जुलाई के ठीक तीन दिन पहले 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुर्गापुर के नेहरू स्टेडियम में गरजेंगे। लाजमी है कि पीएम बंगालवासियों को सौगात देने के साथ ही राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार, सिंडिकेट सिस्टम, तस्करी और महिलाओं संग हो रहे अपराधों को लेकर टीएमसी पर निशाना साधेंगे। उम्मीद पूरी है कि पीएम मोदी के बातों के जवाब में सीएम ममता भी 21 जुलाई को खुलकर दहाड़ेंगी। कुल मिलाकर बीजेपी और टीएमसी की ओर से जोर आजमाइश होने वाली है।

नेहरू स्टेडियम में तैयारियां जोरों पर, भाजपाइयों में उत्साह

प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी 18 जुलाई को हवाई मार्ग से दुर्गापुर (काजी नजरुल इस्लाम) एयरपोर्ट पहुंचेंगे, वहां से वे सड़क मार्ग से नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। एसपीजी की टीम जल्द ही दुर्गापुर आकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने वाली है। जिला प्रशासन और कमिश्नरेट पुलिस की टीम भी मुस्तैद है। सीपी के अनुसार, चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। फिलहाल नेहरू स्टेडियम को सजाया-संवारा जा रहा है। पीएम के आगमन को लेकर बंगाल भाजपा खेमे में भारी उत्साह है, नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक तैयारी में जुटे हुए हैं। बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने बताया, पीएम मोदी जनसभा के जरिये न केवल अपने कर्मियों के अंदर नई ऊर्जा भरने का काम करेंगे, बल्कि बंगाल में होने वाली 2026 के विधानसभा चुनाव का बिगुल भी फूंकेंगे। बकौल शमिक- पीएम मोदी का यह दौरा काफी मायने रखता है।
बता दें कि विगत लोकसभा चुनाव के समय भाजपा के सामने राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल के खिलाफ संदेशखाली के अलावा कोयला तस्करी व पशु तस्करी का मुद्दा था, जिस मुद्दे को लेकर पीएम मोदी ही नही बल्कि केंद्र के अन्य नेता और मंत्रियों ने ममता सरकार को बंगाल की सत्ता से हटाने के लिये अपनी एड़ी-चोटी की जोर लगा दी थी, ऐसा माहौल पैदा कर दिया था कि ममता की पार्टी के कई नेता भाजपा मे शामिल हो गए थे, बावजूद इसके दीदी भाजपा पर भारी पड़ी और चुनाव में भाजपा को जोरदार शिकस्त मिली, ऐसे में आगामी 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के पास आरजीकर रेप-मर्डर, मुर्शिदाबाद हिंसा, क़स्बा लॉ कॉलेज सामूहिक दुष्कर्म, नदिया जिले के कृष्णानगर नाबालिक युवती तमन्ना के ऊपर बम फेंककर उसको मौत के घाट उतारना, भारत-बांगलादेश सीमा से हो रहे घुसपैठ का मामला, बंगाल में हिन्दुओं के ऊपर अत्याचार, शिक्षक भर्ती घोटाले जैसे कई ऐसे मुद्दे हैं, जिनको लेकर इस बार बंगाल भाजपा चुनावी मैदान में होगी और तृणमूल से दो -दो हाथ करेगी, इसकी तैयारी तो शुरू हो ही चुकी है बस उस तैयारी को अमली जामा पहनाने भाजपा खेमे मे नई ऊर्जा जगाने के लिये पीएम मोदी बंगाल दौरे पर पहुँचने वाले हैं।
भाजपा के आसनसोल जिला अध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य ने CITY TODAY NEWS NETWORK को बताया कि सभी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री के आगमन के लिए युद्ध स्तर पर तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। एक सांगठनिक बैठक कर कार्यक्रम व स्वागत की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा चुका है। अब सभी को पीएम मोदी के आगमन और संबोधन का इंतजार है। भट्टाचार्य ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के साथ ही पश्चिम बंगाल में 2026 के चुनावों के लिए भाजपा का डंका बज जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी 2026 के लिए कमर कसने का आह्वान किया।

ghanty

Leave a comment