
आसनसोल साउथ थाना पुलिस ने डामरा घाट क्षेत्र में अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 ट्रैक्टर जब्त किए हैं। सूत्रों के अनुसार यह बालू बरसात के मौसम में दामोदर नदी से अवैध रूप से निकाली जा रही थी, जो राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है।गोपनीय सूचना के आधार पर सोमवार रात पुलिस ने घाट पर छापेमारी की। जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची, मजदूर और ड्राइवर भागने लगे। कुछ को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है। सभी जब्त ट्रैक्टर फिलहाल थाना परिसर में खड़े हैं।स्थानीय स्तर पर यह कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पहले भी इस तरह की कार्रवाई हुई है, लेकिन जल्द ही माफिया कारोबार फिर शुरू हो जाता है। अब निगाह इस पर है कि पुलिस बालू माफियाओं के नाम उजागर करती है या मामला फिर ठंडे बस्ते में चला जाएगा।प्रशासनिक स्तर पर यह देखा जा रहा है कि क्या इस मामले में स्थायी कानूनी कार्रवाई होगी या सिर्फ एक औपचारिक अभियान तक सीमित रह जाएगा। अवैध खनन रोकने को लेकर जिला प्रशासन पर दबाव बढ़ता जा रहा है।