City Today News

monika, grorius, rishi

सड़क दुर्घटना में एक कि मौत कोयला लदा ट्रक से दुर्घटनाग्रस्त मौत हंगामा

सड़क दुर्घटना में एक कि मौत कोयला लदा ट्रक से दुर्घटनाग्रस्त मौत हंगामा आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत कल्ला मोड़ के पास कोलकाता की तरफ जा रही कोयला लदा वाहन से एक स्थानीय युवक की मौत हो गई ,बताया जा रहा है कि सड़क पार करते वक्त लोरी ने टक्कर मार दी युवक आसनसोल नगर निगम के 14 नंबर वार्ड का रहने वाला है ट्रक के टक्कर यक्ति की मौत हो गई , उसके बाद इलाके के लोगों ने ट्रक को घेर कर विरोध प्रदर्शन किया एवं मुआवजे की मांग की, घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस एवं स्थानीय काउंसिल 14 नंबर वार्ड के उत्पल सिन्हा भी पहुंचे उन्होंने कहा कि मृतक के घर में कोई नहीं है मां पत्नी पिता पहले ही नहीं रहे अब छोटे-छोटे उनके बच्चे हैं यही उनको देख रेख करता था उसकी भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, हम लोग पुलिस प्रशासन से अनुरोध करेंगे कि उक्त बच्चों के लिए कुछ किया जाए ताकि उनकी रोजी-रोटी चले, वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार आसनसोल यह ट्रक बराबानी से कोयला लाद कोलकाता की तरफ़ जा रहा था बेपरवाह वाहन ने एक कि जान ले ली , स्थानिय सूत्रों का कहना है कि कोयला अवैध है लेकिन पुलिस इस घटना की पूरी जांच कर रही है, इस तरह से आये दिनों कोयले की तस्करी होती रहती है, बराबानी मैं धड़ल्ले से चल रहा अवैध कोयला जिसका नतीजा इस तरह से दुर्घटनाओं का शिकार आम जनता होती है।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment